Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 19:32

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को राज्य में माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ चेतावनी जारी की और कहा कि जो लोग राज्य में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
लखनऊ में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए मुख्यमंत्री अखिलेश ने बाद में मुजफ्फरनगर और मेरठ हिंसा को लेकर संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश का विकास अवरुद्ध करना चाहते हैं, इसीलिए वे माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
विपक्षी दलों, खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करने के आरोप पर अखिलेश ने कहा कि सरकार सबको एक नजर से देखती है। जो लोग दोषी हैं, चाहे वे किसी धर्म या जाति के हों उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि किसी बेकसूर के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन मुजफ्फरनगर हिंसा के पीड़ितों के पुनर्वास में हरसंभव मदद कर रही है।
आतंकवाद के नाम पर बेगुनाह मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी रोकने के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा सभी मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार उप्र में पहले से ही यह काम कर रही है। सपा सरकार में किसी निर्दोष की गिरफ्तारी नहीं होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 19:32