Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 19:58
आइजोल : मिजोरम के जनजाति बहुल चालफिल्थ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए शनिवार को 17,054 मतदाताओं में से 70 फीसदी से अधिक ने मतदान किया। निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने यहां संवाददाताओं को बताया, `विधानसभा क्षेत्र के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।` उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक चाउंग तिनथांगा का पिछले वर्ष 16 सितंबर को निधन हो जाने के कारण उपचुनाव आवश्यक हो गया था।
मिजोरम की चालफिल्थ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सी. रामकिनलोवा सहित सात उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस के उम्मीदवार न्गुरडिंगलिआना और मुख्य विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार ललवेनहिमा ह्मार के बीच है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 19:58