Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 18:11
अगरतला : नेशनल लिब्रेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के उग्रवादी त्रिपुरा में अगले साल होने वाले चुनावों के मद्देनजर राज्य में प्रवेश करना चाह रहे हैं। एक मंत्री ने दावा किया कि इस संगठन के उग्रवादी मिजोरम के रास्ते त्रिपुरा में घुसपैठ करेंगे।
राज्य के लोक निर्माण विभाग के मंत्री बादल चौधरी ने बताया, एन एल एफ टी के उग्रवादी चुनाव से पहले त्रिपुरा में घुसपैठ करेंगे और यह सब कुछ जानते हुये भी मिजोरम सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश सीमा पर बाड़ होने के कारण उग्रवादी त्रिपुरा में प्रवेश नहीं कर पाये थे पर अब मिजोरम के रास्ते प्रवेश करने का प्रयास कर रहे हैं जहां कांग्रेस की सरकार है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 1, 2012, 18:11