मिड-डे मील त्रासदी: ‘पेस्टीसाइड गुजरात में तो नहीं बना, जांच करेंगे’

मिड-डे मील त्रासदी: ‘पेस्टीसाइड गुजरात में तो नहीं बना, जांच करेंगे’

मिड-डे मील त्रासदी: ‘पेस्टीसाइड गुजरात में तो नहीं बना, जांच करेंगे’ ज़ी मीडिया ब्यूरो

पटना : बिहार मिड-डे मील त्रासदी मामले में एक नए विवाद की शुरुआत करते हुए जनता दल-यूनाइटेड के विधायक मंजीत सिंह ने सोमवार को कहा कि मिड-डे मील में पाए गए पेस्टीसाइड कहीं गुजरात में तो तैयार नहीं किए गए थे, इसकी जांच की जाएगी। छपरा के एक स्कूल में विषैला मध्यान्ह भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी।

मीडिया से बातचीत में मंजीत सिंह ने कहा कि बोध गया ब्लास्ट में इस्तेमाल टाइमर गुजरात में बनाए गए थे। इसी तरह वह चाहते हैं कि राज्य सरकार इस बात की जांच करे कि मिड-डे मील में पाए गए पेस्टीसाइड भी कहीं गुजरात में तो नहीं बनाए गए।

मंजीत ने इससे आगे जाते हुए कहा कि बिहार में भाजपा-जद-यू गठबंधन जबसे टूटा है तबसे राज्य में दोनों दलों के बीच युद्ध जैसा माहौल है।

इसके पहले, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिड-डे मील त्रासदी के पीछे भाजपा-राजद के षड्यंत्र की आशंका जाहिर की थी।

First Published: Monday, July 29, 2013, 20:45

comments powered by Disqus