Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 21:27
पटना : बिहार के मशरख प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में 16 जुलाई को मध्याह्न् भोजन खाने के बाद बीमार हुए 24 बच्चों में से मंगलवार को 22 बच्चों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) से छुट्टी दे दी गई। बच्चों को पीएमसीएच से छुट्टी मिलने के मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही भी मौजूद थे।
पीएमसीएच के अधीक्षक अमरकांत झा `अमर` ने बताया कि पीड़ित 24 बच्चों में से 22 बच्चों को छुट्टी दे दी गई है जबकि अभी भी दो बच्चे चिकित्सकों की देखरेख में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि छुट्टी किए गए बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। इन्हें चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा जांच के बाद छुट्टी दी गई है। उन्होंने बताया कि छुट्टी किए गए बच्चों को नए कपड़े और खिलौने उपहार स्वरूप दिए गए।
शाही ने बताया कि जिन बच्चों को पीएमसीएच से छुट्टी मिली है, उनकी छपरा सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पीएमसीएच की टीम भी पीड़ित बच्चों को गांव में देखने जा सकती है। उल्लेखनीय है कि मशरख प्रखंड के धर्मसती गंडामन गांव में 16 जुलाई को मध्याह्न् भोजन में संक्रमित भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी जबकि 24 बच्चे बीमार हो गए थे। इन सभी बच्चों को उसी रात पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जांच में पुष्टि हुई है कि भोजन में जहरीला पदार्थ (कीटनाशक) मिला था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 21:27