मिड-डे मील हादसा: प्रधान शिक्षिका न्यायिक हिरासत में

मिड-डे मील हादसा: प्रधान शिक्षिका न्यायिक हिरासत में

छपरा : बिहार के सारण जिले के धर्मसती गंडामन प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मीना देवी को गुरुवार को यहां की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मीना देवी को विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने के बाद 23 बच्चों की मौत होने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने गुरुवार को मीना देवी को सारण के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दोपहर के बाद पेश किया। न्यायालय ने मीना देवी को पांच अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि धर्मसती गंडामन गांव में स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पिछले मंगलवार को मध्याह्न् भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई, जबकि रसोइया और 24 बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले में गंडामन गांव के अखिलानंद मिश्र ने मशरख थाने में दर्ज कराई एक प्राथमिकी में मीना देवी और अन्य को आरोपी बनाया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 25, 2013, 18:53

comments powered by Disqus