Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 14:13

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा पर ‘हमले’ को ‘अप्रत्याशित’ करार दिया और कहा कि यह ‘भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों पर धब्बा’ हैं। उन्होंने कहा कि घटना कड़ी से कड़ी निंदा किए जाने के लायक है और माकपा पोलित ब्यूरो को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।
राज्यपाल ने एक वक्तव्य में यहां कहा, ‘राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और पश्चिम बंगाल के अन्य वरिष्ठ मंत्रियों पर स्तब्ध कर देने वाला सुनियोजित हमला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर धब्बा है।’ उन्होंने कहा, ‘लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गईं मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और उनके वरिष्ठ सहकर्मियों पर इस तरह का हमला आधुनिक भारत के इतिहास में अप्रत्याशित है और इतना गंभीर है कि माकपा पोलितब्यूरो को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।’ नारायणन ने कहा कि हमले के जिम्मेदार लोगों ने लोकतांत्रिक ढांचे में काम करने के अपने अधिकार का अतिक्रमण किया है।
राज्यपाल ने सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस और प्रदेश में अन्य लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस बीच दिल्ली में कल हुई घटना के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 14:13