Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 13:59
पटना : बिहार सरकार ने भाजपा के वयोवृद्ध नेता कैलाशपति मिश्रा के निधन पर उनके सम्मान में रविवार को एकदिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। आधिकारिक घोषणा के अनुसार दिवंगत नेता के निधन के शोक में राज्य के सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आज आधे झुके रहेंगे।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, सामाजिक जीवन में कैलाशपति मिश्रा के अविस्मरणीय योगदान के चलते राज्य सरकार ने उनके निधन पर एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा के वयोवृद्ध नेता तथा राजस्थान और गुजरात के राज्यपाल रहे मिश्रा (89) का कल लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने कल मिश्रा के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि व्यक्त की थी और कहा था कि मिश्रा की अंत्येष्टि पूरे राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनंत कुमार श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज पटना पहुंचेंगे। मिश्रा की अंत्येष्टि गंगा नदी के किनारे दीघा घाट पर संपन्न होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 13:59