Last Updated: Monday, March 25, 2013, 15:01

इटावा : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को विपक्ष और मीडिया पर सरकार को कानून-व्यवस्था के नाम पर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए प्रेस को किसी भी मामले पर खबर चलाने से पहले उसकी तह में जाने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री ने यहां एक निजी स्कूल के उद्घाटन समारोह में कहा कि बड़ा शोर मच रहा है कि उत्तरप्रदेश की कानून-व्यवस्था खराब है लेकिन आप बताएं कानून-व्यवस्था कहां खराब है। बस एक घटना हो जाए तो टीवी चैनलों और अखबारों को खबर मिल जाती है।
उन्होंने कहा कि अब अखबार को बेचना है तो हेडिंग बनानी है। चैनल वालों को ब्रेकिंग न्यूज चाहिये। विपक्ष के नेताओं को भी मौका चाहिये। इसमें सचाई कम और प्रचार ज्यादा है। सचाई यह है कि आपकी सरकार के पास जो उपलब्धियां हैं उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता।
अखिलेश ने कहा कि सरकार किसी की भी हो, वह सभी विपक्षी पार्टियों और मीडिया के सामने अकेली निशाने पर रहती है। विपक्ष छोटी सी बात को भी मुद्दा बनाने की कोशिश करता है और उसके नेताओं के किसी भी तरह के बयान को मीडिया ‘ब्रेकिंग न्यूज’ बना देता है।
उन्होंने मीडिया को सलाह दी कि वह किसी भी खबर को प्रकाशित-प्रसारित करने से पहले मामले की तह में जाए। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश के पुलिस विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की खासी कमी के कारण ही कानून-व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा है। सरकार इस कमी को पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश तब तक प्रगति नहीं करेगा जब तक राज्य में स्वास्थ्य तथा शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं होगी। इसीलिये राज्य सरकार स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर खासा ध्यान दे रही है।
मुख्यमंत्री ने डाक्टरों की कमी को प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में व्याप्त खामियों की बड़ी वजह करार दिया और कहा कि सरकार जल्द ही चिकित्सकों की भर्ती करके स्थितियां ठीक करेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 15:01