Last Updated: Friday, April 12, 2013, 19:15
मुंबई : मुंबई के उपनगरीय कुर्ला इलाके में एक अवैध निर्माण को नजरअंदाज करने के एवज में कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए एक कार्यकर्ता द्वारा कैमरे में कैद किए गए मुंबई के 37 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसीबी) राज खिलनानी ने कहा कि सभी निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कल रात भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की महत्वपूर्ण धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम जल्द से जल्द जांच पूरी करने की कोशिश करेगी और मुकदमा चलाने के लिए उन्होंने फास्ट ट्रैक अदालत की मांग की है।
कार्यकर्ता कासिम खान के एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद महाराष्ट्र सरकार ने कल भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नेहरू नगर पुलिस थाने के प्रभारी धनंजय बगायतकर समेत 37 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। स्टिंग ऑपरेशन में वर्दी पहने पुलिसकर्मियों को पैसे लेते देखा गया। वहीं, उनमें से कुछ पुलिसकर्मी पैसों को लेकर खान से सौदेबाजी करते देखे गए। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 19:15