Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 10:38

मुंबई : दक्षिण मुंबई के फ्री प्रेस जर्नल रोड पर स्थित मनोरा एमएलए हॉस्टल के एक कमरे से 27 वर्षीय एक महिला का शव बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक रूपाली अंधारे (27) दिलीप धगुंडे की रिश्तेदार थी। दिलीप राकापां विधायक बबनराव शिन्दे के निजी सहायक हैं।
पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात शव पंखे से लटका हुआ पाया गया। अंधारे अविवाहित थी और हॉस्टल में अपने भाई के साथ रहती थी।
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 10:38