मुंबई एयरपोर्ट पर चार करोड़ के हीरे चोरी

मुंबई एयरपोर्ट पर चार करोड़ के हीरे चोरी

मुंबई : छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बेल्जियम निर्यात किए जाने वाले 3.91 करोड़ रुपये के मूल्य के हीरे की चोरी हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

साहर थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक हीरा व्यापार कम्पनी के कर्मचारी ने 16 मई को एयर कार्गो से बेल्जियम के लिए 24 पैकेट हीरे भेजे। बेल्जियम की कम्पनी के प्रतिनिधि को इसे प्राप्त होने की पुष्टि करनी थी। बहरहाल बेल्जियम की कम्पनी के प्रतिनिधि ने केवल 23 पैकेट मिलने की पुष्टि की। भारतीय कम्पनी के कर्मचारी ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने कहा कि हवाई अड्डा परिसर और ऐसे इलाकों तक पहुंच रखने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 20, 2013, 10:45

comments powered by Disqus