Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 22:52
मुंबई : नौकरी की तलाश में अफगानिस्तान गया 27 वर्षीय मुंबई निवासी हामिद अंसारी पाकिस्तान में लापता पाया गया है। वह नवंबर महीने में यहां से रवाना हुआ था। मुंबई के वरसोवा इलाके में रहने वाले उसके परिवार के सदस्यों ने उसके साथ कोई गंभीर हादसा पेश आने या फिर किसी आतंकवादी गिरोह द्वारा अपहरण या पाकिस्तान में गैरकानूनी ढंग से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई है।
पिछले वर्ष 4 नवंबर को 90 दिनों के पर्यटन वीजा पर हामिद काबुल अफगानिस्तान के लिए रवाना हुआ था। उसने एक सप्ताह में लौट आने का वादा किया था। एक सप्ताह तक वह अपने बैंककर्मी पिता नेहाल, कॉलेज शिक्षिका फौजिया और दंत चिकित्सक खालिद के संपर्क में रहा और उसके बाद लापता हो गया। नेहाल अंसारी ने बताया, `हमने सुना है कि वह पाकिस्तान में संकटग्रस्त एक लड़की की मदद करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हमें कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।` (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 22:52