Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 10:54
मुंबई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर.आर. पाटिल ने 32 पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इन लोगों को एक अवैध इमारत के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के एवज में कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए वीडियो कैमरे में कैद कर लिया था। ये सभी पुलिसकर्मी कुर्ला के नेहरू नगर पुलिस थाने से संबद्ध हैं ।
सामाजिक कार्यकर्ता कासिम शेख ने नौ मार्च से 26 मार्च के बीच अलग-अलग समय पर ये वीडियो रिकार्ड किए। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में हालांकि ज्यादातर सिपाही स्तर के हैं लेकिन इनमें शामिल सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 11, 2013, 10:54