मुंबई के करीब बसा है छोटा पाकिस्‍तान और लादेन नगर!

मुंबई के करीब है छोटा पाकिस्‍तान और लादेन नगर!

ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : भारत में किसी क्षेत्र का नाम छोटा पाकिस्‍तान और लादेन नगर रखा जाए तो इससे सभी खासा आश्‍चर्य होगा लेकिन यह बहुत हद तक सही है। मुंबई के निकट नल्‍ला सोपारा में स्‍लम एरिया (झुग्गियों का समूह) को स्‍थानीय लोग इसी नाम से जानते हैं।

ज्ञात हो कि इन नामों को आधिकारिक दर्जा भी मिलता दिख रहा है। महाराष्‍ट्र राज्‍य बिजली वितरण कंपनी की ओर से जारी की जाने वाली बिजली बिल में भी इन नामों का जिक्र होता है। इस क्षेत्र में कनेक्‍शन की पहचान करने के लिए बिल में इन नामों (छोटा पाकिस्‍तान, लादेन नगर) का उल्‍लेख होता है।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आधार कार्ड बनवाने की प्रकिया में स्‍थानीय लोगों की ओर से आवास और पते के तौर पर जब इन बिजली बिल को प्रूफ के तौर पर जमा किया गया तो यह मामला सामने आया। गौर हो कि आधार कार्ड सभी भारतीय नागरिकों को जारी किया जा रहा है।

हालांकि, स्‍थानीय निवासी जिनमें से अधिकांश अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के हैं, क्षेत्र के इन ब्रांड नामों से खुश नहीं हैं। वे अपने आपको पाकिस्‍तान और अलकायदा के संस्‍थापक ओसामा बिन लादेन के नाम से जोड़े जाने पर नाखुश हैं। इस क्षेत्र का असली नाम लक्ष्‍मी नगर है।

यहां के स्‍थानीय लोग दावा करते हैं कि कई बार शिकायत करने के बावजूद किसी सरकारी अधिकारी ने इस मामले में गौर करने की जहमत नहीं उठाई।

उनके अनुसार, महाराष्‍ट्र राज्‍य बिजली बोर्ड (एमएसईबी) के अधिकारी इस बारे में सब कुछ जानते हैं, पर वे कुछ नहीं कर रहे हैं। इस मामले में हुई कुछ जांच में खुलासा हुआ कि संतोष नगर और वेस्‍टर्न एक्‍सप्रेस हाइवे के बीच पड़ने वाले इस छोटे से क्षेत्र को छोटा पाकिस्‍तान क्‍यों कहा जाता है।

वहीं, स्‍थानीय निवासी दावा करते हैं कि कुछ समय पहले लोकल पुलिस और बिल्‍डर माफिया के बीच हालात काफी तनावपूर्ण थे। जिसके चलते पुलिस ने भी इस क्षेत्र को छोटा पाकिस्‍तान के तौर पर कहना शुरू कर दिया।

स्‍थानीय पार्षद छाया पाटिल ने इस मुद्दे को उठाया और जिला कलेक्‍टर के समक्ष राज्‍य बिजली बोर्ड के इस कारनामे पर ध्‍यान आकर्षित किया। इस बीच, राज्‍य अल्‍पसंख्‍यक आयोग ने एमएसईबी से बिल में बरती जा रही गंभीर लापरवाही की जांच करवाने के लिए कहा है।

First Published: Thursday, January 3, 2013, 13:13

comments powered by Disqus