मुंबई के कोर्ट में सोहराबुद्दीन केस की सुनवाई

मुंबई के कोर्ट में सोहराबुद्दीन केस की सुनवाई

मुंबई : मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सोहराबुद्दीन शेख के कथित फर्जी मुठभेड़ मामला आज एक विशेष सीबीआई अदालत में हस्तांतरित कर दिया, जिससे सात साल पुराने इस मामले के 19 अभियुक्तों के खिलाफ अभियोजन शुरू करने का रास्ता साफ हो गया। इन अभियुक्तों में गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं।

विशेष सरकारी वकील एजाज खान ने कहा कि औपचारिक्तायें पूरी करने के बाद मजिस्ट्रेट ने मामला सत्र अदालत को सौंप दिया। उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल इस मामले को गुजरात से महाराष्ट्र हस्तांतरित कर दिया था क्योंकि सीबीआई ने कहा कि गवाहों को धमकाया जा रहा है और गुजरात में मामले की सुनवायी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से नहीं हो सकती।

इस मामले में नाम आने के बाद नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री रहे अमित शाह को मंत्री के पद छोड़ना पड़ा था। उन्हें जुलाई 2010 में गिरफ्तार किया गया और अभी वह जमानत पर रिहा हैं।

गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन और उनकी पत्नी कौसर बी को कथित तौर पर गुजरात के आतंकवाद निरोधी दल ने हैदराबाद से अपहृत किया। नवंबर 2005 में गांधीनगर के पास एक कथित फर्जी मुठभेड़ में उनकी हत्या कर दी गयी। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 19:32

comments powered by Disqus