Last Updated: Friday, February 17, 2012, 16:13
मुंबई : स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन की हार को स्वीकार करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि नतीजे ‘आश्चर्यजनक’ हैं। चव्हाण ने संवाददाताओं से कहा, ‘परिणाम आश्चर्यजनक व अप्रत्याशित हैं। हमने धर्मनिरपेक्ष मतों को एकजुट करने का प्रयास किया लेकिन हमें उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं मिला।’
चव्हाण ने इस हार के लिए समाजवादी पार्टी को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि सपा की भूमिका के कारण धर्मनिरपेक्ष मतों के बिखराव को रोकने के हमारे प्रयासों में बाधा आयी। उन्होंने कहा, ‘मैं शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे को बधाई देता हूं। हम मुंबई में अपनी हार स्वीकार करते हैं। आत्मनिरीक्षण की जरूरत है।’
कांग्रेस नेता नारायण राणे ने इस हार के लिए अपनी ही पार्टी के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। राणे ने कहा कि चुनाव प्रचार का प्रबंधन और उनका उपयोग ठीक से न किए जाने से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में राणे ने कहा, 'नगर पालिका चुनाव में पार्टी का बुरा प्रबंधन हार का बड़ा कारण बना है। चुनाव प्रचार के दौरान मेरा इस्तेमाल नहीं किया गया और न ही पार्टी ने ठीक ढंग से प्रचार किया। हम शिव सेना या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चलते नहीं हारे बल्कि अपनी गलतियों से हारे हैं।'
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 17, 2012, 22:14