Last Updated: Friday, January 25, 2013, 12:44
मुंबई : दक्षिण मुंबई के माहिम इलाके में 50 से अधिक झुग्गियों में आग लग जाने से शुक्रवार को छह लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। बीएमसी आपदा नियंत्रण केंद्र के मुताबिक यह आग माहिम के नयानगर झुग्गी में तड़के लगभग पांच बजे लगी जो जल्दी ही फैल गई और सोए हुए लोग इसकी चपेट में आ गए।
घटनास्थल पर दमकल की सात गाड़ियां और आठ पानी के टैंकर पहुंच गए और चार घंटे बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है। इलाके के कांग्रेस सांसद एकनाथ गायकवाड़ के मुताबिक झुग्गियों में जनसंख्या ज्यादा होने की वजह से मरने वालों की तादात बढ़ सकती है।
उन्होंने कहा कि इलाके में संकरा रास्ता होने की वजह से राहत कार्य जल्द नहीं हो पा रहा था, लेकिन शहर के दमकल कर्मचारियों ने सराहनीय काम करते हुए कई लोगों की जान बचा ली। गायकवाड़ और अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना में बेघर हुए लोगों को मदद का आश्वसान दिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 12:44