मुंबई पुलिस आयुक्त पटनायक के तबादले का प्रस्ताव

मुंबई पुलिस आयुक्त पटनायक के तबादले का प्रस्ताव

मुंबई: महाराष्ट्र के गृह विभाग ने मुंबई के पुलिस आयुक्त अरुप पटनायक के तबादले का प्रस्ताव दिया है जो 11 अगस्त को आजाद मैदान में हुई हिंसा के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं ।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गृह विभाग ने पटनायक के तबादले का प्रस्ताव दिया है ।’’ अधिकारी ने कहा कि तीन दिन पहले सौंपे गए प्रस्ताव के लिए मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की मंजूरी का इंतजार है ।

शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 11 अगस्त की हिंसा के दौरान स्थिति से निपटने के तरीके को लेकर पटनायक के इस्तीफे की मांग की है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 09:25

comments powered by Disqus