Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 06:58
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बीमारी से जूझ रही बुजुर्ग गायिका मुबारक बेगम के इलाज के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि दी है।
सरकारी विज्ञप्ति में गुरुवार को बताया गया कि मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मुख्यमंत्री राहत कोष से गायिका मुबारक बेगम के इलाज के लिए एक लाख रूपये की सहायता राशि मंजूर की है।
गुमनामी में खो गयी गायिका ने 1958 में आयी विमल रॉय की फिल्म ‘मधुमति’ में ‘‘हम हाले दिल’’ गाना गाया था। इसके अलावा उन्होंने ‘‘मुझको अपने गले लगा लो, ओ मेरे हमराही’’ और ‘‘कभी तन्हाइयों में हमारी याद आयेगी’’ जैसे कई प्रसिद्ध गाने गाये हैं।
खराब आर्थिक स्थिति की वजह से मुफलिसी में जी रही बेगम काफी समय से बीमार चल रही हैं। उन्हें राज्य सरकार से 1,400 रूपये की मासिक मानदेय राशि मिलती है। जोगेश्वरी के पश्चिमी उपनगर के बेरहामपौड़ा इलाके में एक छोटे से घर में वह अपनी बीमार बेटी और एक बेटे के साथ रहती हैं। उनका बेटा एक टैक्सी चालक है।
1950 और 1960 के दशक में कई प्रसिद्ध गाने गाने वाली गायिका मुबारक बेगम बाद में मुख्यधारा की हिन्दी फिल्मों में अपना वह स्थान बरकरार नहीं रख पायी और धीरे-धीरे गुमनामी में कहीं खो गयीं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 12:40