Last Updated: Monday, December 3, 2012, 16:44
मुम्बई: मुम्बई में सोमवार को एक इमारत का हिस्सा ढहने से एक महिला की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि मलबे के अंदर कई लोगों के दबे होने की आशंका है। नागरिक आपदा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मृतका की पहचान 29 वर्षीया अमृता शुक्ला के रूप में हुई है जबकि अन्य पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें `केईएम हॉस्पीटल` में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मध्य मुम्बई के एलिफिंस्टोन रोड स्थित विक्टोरिया हाउस इमारत की दूसरी मंजिल ढह गई।
11 बजे दिन में इमारत में बड़ी दरार पड़ने के बाद कई लोगों को इससे बाहर निकाल लिया गया था।
घटना के वक्त इस इमारत में मौजूद लोगों के बारे में कोई निश्चित आकंड़ा अभी प्राप्त नहीं हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 3, 2012, 16:44