मुंबई में एटीएस ऑफिस के पास ही रुके थे आतंकी - Zee News हिंदी

मुंबई में एटीएस ऑफिस के पास ही रुके थे आतंकी

मुंबई: मुंबई में एटीएस के दफ्तर के करीब हबीब अपार्टमेंट हाउस में 13 जुलाई को मुंबई में बम धमाका करने वाले आरोपी ठहरे थे।

 

जिन दो आरोपियों पर जांच इशारा कर रही है उनके नाम तबरेज भायखला और वकार हैं।

ये दोनों पाकिस्तानी नागरिक हैं। इनके अलावा यासीन भटकल भी इसी जगह पर काफी दिनों तक रहा।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 22:24

comments powered by Disqus