मुंबई में चार मंजिला इमारत गिरी, महिला की मौत -The four-storey building in Mumbai kernel, woman dead

मुंबई में चार मंजिला इमारत गिरी, महिला की मौत

मुंबई : मुंबई के माहिम इलाके में सोमवार को एक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर जाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी जबकि चार अन्य जख्मी हो गए । बृहन्नमुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया, ‘मलबे के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका है ।’ जिस इमारत का एक हिस्सा गिरा है उसका नाम ‘अल्ताफ’ है और यह काडेल रोड में स्थित है ।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारी गयी महिला का नाम जैबुननिसा अब्दुल सत्तार लाखा है और बचाव अभियान जारी है । घायलों को बांद्रा के भाभा अस्पताल के अलावा केईएम और सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है । (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 23:57

comments powered by Disqus