मुंबई में भारी बारिश - Zee News हिंदी

मुंबई में भारी बारिश



मुंबई में पिछले 24 घंटो से हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

मुंबई में 128.4 फीसदी और उपनगर में 63 फीसदी बारिश दर्ज की गई है. ठाणे और कोकण में मूसलाधार बरसात होने की खबर है.

रविवार को छुट्टी होने के कारण अधिकतर लोग घरों से बाहर नहीं निकले, लेकिन निचले इलाकों में जलजमाव होने से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी.

कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. कई मागो पर जलभराव होने से यातायात की दिशा बदलनी पड़ी.
सभी रुट की गाड़ियां आधे घंटे देरी से रेंगते हुए चलती रहीं. तेज बारिश ने हवाई उड़ानों पर भी असर डाला. मानसून के घने बादलों से विमान देर से उडा़न भर सकें.

 हिंदमाता, मिलन सब-वे, अंधेरी सब-वे, किंग सर्कल, माटुंगा, घाटकोपर, विक्रोली, विलेपार्ले, जुहू, मलाड में पानी जमा हो गया है. रेल पटरियों पर पानी जमा होने की वजह से सेंट्रल लाईन पर माटुंगा और सायन में रेल सेवा रोकी गई है. जबकि हार्बर लाईन पर किंग सर्कल और वडाला में पानी की वजह से ट्रेनें रोकी गई हैं.

 

First Published: Monday, August 29, 2011, 09:53

comments powered by Disqus