Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 04:06
मुंबई : दाउद इब्राहिम और टाइगर मेमन समेत 1993 के मुंबई बम धमाके के प्रमुख षड्यंत्रकारियों को न्याय के दायरे में लाने में विफल रहने के लिए खिंचाई किए जाने के बाद सीबीआई ने विशेष टाडा अदालत में एक हलफनामा दायर किया जिसमें फरार आरोपियों को मुकदमे का सामना करने के लिए वापस लाने के लिए एजेंसी की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी गई है।
सीबीआई ने अपने हलफनामे में विशेष अदालत को बताया कि फरार लोगों को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए हैं और उनकी ज्ञात संपत्ति भी कुर्क कर ली गई है। जांच एजेंसी ने कहा कि फरार आरोपियों के खिलाफ इंटरनेशनल पुलिस (इंटरपोल) द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 09:51