मुंबई: सिग्नल केबिन में आग, मध्य रेल बाधित - Zee News हिंदी

मुंबई: सिग्नल केबिन में आग, मध्य रेल बाधित

मुम्बई : मध्य रेलवे से यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को बुधवार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक सिग्नल केबिन में आग लग जाने के बाद लोकल ट्रेन लगभग 40 मिनट की देरी से चल रही हैं। कुर्ला स्टेशन पर एक सिग्नल केबिन आग की चपेट में आ गया। इससे वहां बिजली व संकेत तारों के नेटवर्क में गड़बड़ी आ गई। आग पर कुछ घंटे बाद काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

आग लगने की वजह से तड़के से ही उप नगरीय व लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि यहां से आने-जाने वाली कम से कम चार रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं। छुट्टियों के लिए योजना बनाकर अपने घरों से निकले हजारों लोगों की यात्राओं में अनिश्चिकालीन देरी हो गई। इस तेज गर्मी के मौसम में लोग सीएसटी, दादर, कुर्ला, ठाणे व अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर फंसे हुए हैं।

 

स्टेशनों पर लगे रेलगाड़ी संकेतक भी काम नहीं कर रहे हैं और इससे यात्रिओं को रेलगाड़ियों की समय-सारिणी की कोई जानकारी पता नहीं चल पा रही है। करीब 40 लाख लोग मध्य रेलवे के उप नगरीय नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। अधिकारी बता रहे हैं कि सिग्नल केबिन व अन्य नेटवर्क को दुरुस्त करने में कम से कम दो से तीन दिन का समय लगेगा। उसके बाद ही स्थिति सामान्य हो सकेगी।

 

इस बीच मध्य रेलवे ने तात्कालिक उपाय के रूप में यात्रियों को बंदरगाह लाइन मार्गो पर लोकल व लम्बी दूरी की निर्बाध यात्राओं की इजाजत दे दी है। राज्य सरकार व बीईएसटी ने यात्रियों व पर्यटकों की भीड़ कम करने के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का अनुरोध किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 18, 2012, 18:24

comments powered by Disqus