Last Updated: Friday, July 6, 2012, 16:17

मुंबई : मुंबई की रेल पुलिस ने शुक्रवार को एक हैरतअंगेज वीडियो फुटेज जारी किया, जिसमें यह दिखाया गया है कि एक व्यक्ति तीन साल की बच्ची को अगवा कर रहा है, जबकि वह बच्ची भीड़भाड़ वाले छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) के एक प्लेटफॉर्म पर सोई हुई थी। बच्ची को ले जाते हुए उस व्यक्ति की तस्वीर प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
इस वारदात को 10-11 जून की मध्यरात्रि में अंजाम दिया गया। पुलिस ने काफी मशक्कत करते हुए सैकड़ों घंटों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज की कई कडि़यों (उस रात 1.45 बजे से 2.05 बजे तक के फुटेज) को जोड़ने के बाद इस वारदात का पूरी तरह खुलासा हो पाया। हालांकि उक्त बच्ची का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इस वीडियो में सफेद शर्ट और पैंट पहने एक व्यक्ति को प्लेटफार्म नंबर 14 पर इधर-उधर घूमते हुए दिखाया गया है। गौर हो कि इस प्लेटफार्म से अधिकतर लंबी दूरी की ट्रेनें खुलती हैं।
उक्त बच्ची (संगीता पवार) अपने माता-पिता के साथ प्लेटफार्म पर सो रही थी। उसके माता-पिता इसी शहर में मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं। वे उस रात अपने गृह शहर जाने वाले ट्रेन को नहीं पकड़ सके और इसी प्लेटफार्म पर ही सो गए ताकि सुबह की ट्रेन को पकड़ सकें। जब वे गहरी नींद में थे तभी आरोपी व्यक्ति आया और उनके बगल में बैठ गया। कुछ ही देर में वह उक्त बच्ची को गोद में उठाया और बिना किसी रोक-टोक के वहां से निकल गया।
संगीता के माता-पिता ने उसे एक सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन पर खो दिया लेकिन हजारों की बीच में से किसी को भी इसका आभास नहीं हुआ कि एक बच्चे को उनकी आंखों के सामने से अगवा किया जा रहा है।
पुलिस कई वीडियो फुटेज को जोड़ने के बाद इस आरोपी की शिनाख्त कर पाई। पुलिस ऐसा मान रही है कि आरोपी केरल से आने वाले एक ट्रेन से इस स्टेशन से उतरा और इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ ही पलों में नागपुर के लिए ट्रेन में सवार हो गया।
गौर हो कि यहां केवल दो रेलवे स्टेशन हैं– दादर और थाने। जहां उक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव होता है। पुलिस को इस बात का शक है कि वह व्यक्ति इन्हीं में से किसी एक ट्रेन से यहां उतरा। पुलिस अब अन्य कुछ लोगों की भी मदद ले रही है ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके और बेबी संगीता को बचाया जा सके।
नेशनल क्राइम रिकाडर्स ब्यूरो के अनुसार, देश भर में बच्चों का अगवा करने की घटना काफी बढ़ी हैं। हालिया आंकड़ों के अनुसार, देश में एक ही दिन 74 बच्चे गायब हो गए।
First Published: Friday, July 6, 2012, 16:17