Last Updated: Friday, August 24, 2012, 08:10

मुंबई: मुंबई में 11 अगस्त को हुई हिंसा को पूर्व नियोजित बताते हुए अपराध शाखा ने एक स्थानीय अदालत में कहा कि वह यह जांच कर रहे हैं कि यह पूरा षड्यंत्र कैसे रचा गया।
हिंसा के सिलसिले में कल गिरफ्तार 17 आरोपियों को अपराध शाखा ने अदालत में पेश किया। इन लोगों को अदालत ने 29 अगस्त तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया। अब तक कुल 48 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
असम में और म्यामां में मुसलमानों के खिलाफ कथित ज्यादतियों के विरोध में 11 अगस्त को निकाली गई रैली के दौरान हुई हिंसा में दो युवक मारे गए और 44 पुलिसकर्मियों सहित 52 लोग घायल हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 08:10