मुंबई हिंसा मामले में पांच और लोग गिरफ्तार

मुंबई हिंसा मामले में पांच और लोग गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई के आजाद मैदान में हुई हिंसा के संबंध में पांच और कथित दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है । इस तरह इस मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब तक 48 हो चुकी है ।

पुलिस ने बताया कि आजाद मैदान में हुई हिंसा के संबंध में सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से पहचाने गये पांच लोगों को शहर से गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसने उनके नाम नहीं बताये ।

पुलिस ने कहा कि पिछले दो दिनों में शहर के विभिन्न हिस्सों से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने कहा कि इनमें से दो की पहचान नियाजुद्दीन शेख और मोहम्मद हुसैन अंसारी के रूप में की गई है ।

उन्होंने कहा कि इन लोगों को कल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया । अदालत ने उन्हें 28 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया ।

असम और म्यांमा में मुसलमानों के साथ कथित अत्याचार के खिलाफ आयोजित रैली के हिंसक हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई थी और 44 पुलिसकर्मियों समेत 52 लोग घायल हो गये थे । (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 23, 2012, 15:48

comments powered by Disqus