मुख्यमंत्री की सभा में महिलाओं पर लाठीचार्ज - Zee News हिंदी

मुख्यमंत्री की सभा में महिलाओं पर लाठीचार्ज

भिंड (मप्र) : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ‘बेटी बचाओ’ अभियान के दौरान शनिवार को पुलिस द्वारा महिलाओं और पत्रकारों पर लाठीचार्ज किया गया जिससे भगदड़ और तनाव की स्थिति बन गई।

 

भिंड जिले के ददरौआ मंदिर के निकट ‘बेटी बचाओ’ अभियान के तहत मुख्यमंत्री जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद महिलाओं ने उनका सुरक्षा घेरा तोड़ने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर महिलाओं को पीछे धकेल दिया। इस समूचे मामले को कैमरे में कैद करने और उसके कवरेज के लिए जब पत्रकार आगे बढ़े तो सुरक्षाकर्मियों ने उन पर भी लाठीचार्ज कर दिया।

 

इस पर पत्रकार भड़क उठे और उन्होंने पुलिस अधीक्षक अनुराग और कलेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस समूचे घटनाक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मंच पर ही मौजूद थे। इस घटनाक्रम से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लगभग एक घंटे की देरी से शुरू हो सका।

 

स्थिति को बिगड़ता देख मुख्यमंत्री ने मंच से समूचे घटनाक्रम के लिये खेद व्यक्त किया।

 

चौहान ने बेटी बचाओ अभियान के तहत ददरौआ में बेटी बचाओ चालीसा का विमोचन भी किया। दस पृष्ठ वाले इस चालीसा में बेटियों के पालन पोषण संरक्षण के साथ-साथ सरकारी योजनाओं भी जिक्र किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 5, 2011, 20:11

comments powered by Disqus