मुख्यमंत्री शिवराज की सलाह, टीवी, इंटरनेट से दूर रहें युवा, MP CM’s bizarre advice: Stay away from Internet, TV

मुख्यमंत्री शिवराज की सलाह, टीवी, इंटरनेट से दूर रहें युवा

मुख्यमंत्री शिवराज की सलाह, टीवी, इंटरनेट से दूर रहें युवाज़ी न्यूज ब्यूरो

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक अजीबो-गरीब बयान दिया है। चौहान ने शनिवार को कहा कि युवाओं को इंटरनेट एवं टेलीविजन से दूर रहना चाहिए।

अपने गृह नगर में एक सभा को सम्बोधित करते हुए चौहान ने सलाह दी कि युवाओं को इंटरनेट एवं टेलीविजन से दूर रहना चाहिए क्योंकि इससे दिमाग सुन्न पड़ जाता है।

चौहान ने कहा,‘जो लोग कंप्यूटर के आदी हो जाते हैं, उनके पास बाहरी दुनिया के बारे में जानकारी नहीं होती।’
सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने आगे कहा, ‘टेलीविजन देखना और इंटरनेट पर समय बीताना छोड़ दो। युवाओं को अखाड़े में जौहर दिखाना चाहिए क्योंकि इससे शरीर स्वस्थ रहता है।’

मुख्यमंत्री के साथ-साथ उनके मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ मंत्री ने भी एक हैरान करने वाला बयान दिया है। गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि एक अध्ययन के मुताबिक बलात्कार के 84फीसदी मामलों में पीड़ित के रिश्तेदारों एवं करीबीयों की संलिप्तता रहती है।

First Published: Saturday, February 2, 2013, 19:47

comments powered by Disqus