मुजफ्फरनगर दंगे में मृतकों की संख्या हुई 49

मुजफ्फरनगर दंगे में मृतकों की संख्या हुई 49

मुजफ्फरनगर: दंगे की पृष्ठभूमि में सुरक्षा इंतजामात बढाते हुए जिला प्रशासन ने सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में 14 पुलिस चौकियां बनायी हैं। वहीं, मृतकों की संख्या बढकर 49 हो गयी है।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट इंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले में सांप्रदायिक दंगे में 49 लोगों की जान गयी है, 12 लोग लापता हैं और आठ से ज्यादा धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन ने सांप्रदायिक हिंसा प्रभावित जिले के विभिन्न जगहों पर कम से कम 33 और पुलिस चौकी बनाने का फैसला किया है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने यहां पर संवाददाताओं से कहा कि प्रशासन ने पीड़ितों के भरोसे के लिए सबसे ज्यादा दंगा प्रभावित 47 गांव में से 14 में पुलिस चौकियां खोली है। उन्होंने कहा कि हरेक पुलिस चौकी में एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल, छह कांस्टेबल और अर्धसैनिक बल की एक प्लाटून तैनात की गयी है।

उन्होंने बताया कि जिले के सिसौली (भाकियू मुख्यालय), भोरा कला, भोराखुर्द, हडोली, मुधभार, घरिनोआबाद, मोहम्मद रायसिंह, शिखरपुर, भाजू, चूंसा, मोहम्मदपुर, पुरबालियां, जिवाना और लाचेरा में पुलिस चौकियां बनायी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 13:26

comments powered by Disqus