मुजफ्फरनगर में किशोरी से गैंगरेप, 5 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में किशोरी से गैंगरेप, 5 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सात युवकों ने एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने सात में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी गिरफ्तार आरोपी छात्र हैं।

एसएसपी डा़ बी.बी. सिंह ने बताया कि यह घटना बुधवार देर शाम की है, पीड़िता के पिता की शिकायत पर गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन अंतर्गत नुमाइश कैम्प शिक्षक कालोनी क्षेत्र निवासी 15 वर्षीया किशोरी अपनी मां के साथ बाजार से घर वापस लौट रही थी। जब वह अपनी गली में पहुंची तो वहां सोनू नामक युवक उससे किसी का पता पूछने लगा। किशोरी सोनू से बात कर रही थी, तभी वहां तिगरी निवासी सुभाष भी पहुंचा और उसने किशोरी का मुंह दबा दिया। दोनों उसे काले रंग की गाड़ी में डालकर कहीं ले गए। कार में सुभाष सहित सात युवक सवार थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सातों युवक किशोरी को तिगरी गांव के एक खेत में बनी ट्यूबवेल पर ले गए और वहां हथियारों का भय दिखाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में किशोरी को बदहवास हालत में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। किशोरी ने किसी राहगीर के मोबाइल फोन से हादसे की सूचना अपने पिता को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों पर धारा 376 सहित अन्य धाराएं भी लगाई गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 20:20

comments powered by Disqus