Last Updated: Monday, September 30, 2013, 16:04
मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले के कवाल गांव में गत 27 अगस्त को दो युवकों की हत्या के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ कुर्की कार्यवाही शुरू की गयी है। पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय अदालत ने गौरव और सचिन हत्या मामले में चार फरार आरोपियों जहांगीर, नसीम बिल्लू और मुजासिम के खिलाफ संपत्ति की कुर्की का आदेश दिया है।
दोनों ने 27 अगस्त को शाहनवाज कुरैशी की चाकू मार कर हत्या कर दी थी। उसकी चीख सुनकर स्थानीय लोगों ने गौरव और सचिन की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। इसके बाद हिंसा शुरू हुयी थी। मुजफ्फरनगर में हुयी हिंसा में 62 लोगों की मौत हो गयी जबकि 40 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 16:04