Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 18:27
लखनऊ/मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को भड़की हिंसा के बाद माहौल एक बार फिर गरम हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधानमंडल दल के नेता हुकुम सिंह के घर जाते समय गुरुवार को वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र सहित कई विधायकों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया।
ज्ञात हो कि हुकुम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद भाजपा के सभी विधायकों को गुरुवार को मुजफ्फरनगर पहुंचने का फरमान जारी किया गया था। मुजफ्फरनगर जाने के लिए निकले कलराज मिश्र को गाजियाबाद के लालकुआं के पास गिरफ्तार कर लिया गया जबकि कई विधायक पुलिस को चकमा देकर आगे जाने में सफल हो गए।
शाहजहांपुर के विधायक सुरेश खन्ना, गोंडा के बावन सिंह, फैजाबाद के रामचंद्र यादव, इलाहाबाद से केसव चंद्र मौर्या को अलग-अलग जगहों पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच, भाजपा विधायक सतीश महाना, रघुनंदन भदौरिया, राधामोहन दास अग्रवाल, निरंजन ज्योति और सलिल विष्णु सहित कई विधायक पुलिस को चकमा देकर आगे बढ़ने में कामयाब रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
भाजपा के सभी विधायकों को निर्देश दिया गया है कि गुरुवार को हर हाल में वे हुकुम सिंह के घर पहुंचें। पार्टी यह मानकर चल रही है कि जिस तरह से सारे दल हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, उसे देखते हुए भाजपा को और अधिक आक्रामक होने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 18:27