मुजफ्फरनगर हिंसा: मुलायम ने अधिकारियों को चेताया

मुजफ्फरनगर हिंसा: मुलायम ने अधिकारियों को चेताया

मुजफ्फरनगर हिंसा: मुलायम ने अधिकारियों को चेताया लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक हिंसा से चिंतित समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने रविवार को पार्टी विधायकों तथा वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की और स्थिति को जल्द से जल्द काबू में करने की सख्त ताकीद की।

सपा सूत्रों ने बताया कि सपा प्रमुख ने यहां अपने सरकारी आवास पर राज्य के कई मंत्रियों, मुख्य सचिव जावेद उस्मानी तथा गृह विभाग के प्रमुख सचिव आर.एम. श्रीवास्तव के साथ बैठक में मुजफ्फरनगर में हुई साम्प्रदायिक हिंसा पर नाराजगी जाहिर करते हुए वारदात के बाद उपजे हालात में स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने की सख्त हिदायत दी।

उन्होंने बताया कि यादव ने प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिशों पर सख्ती से लगाम लगाने के आदेश दिये।

मंत्री शाहिद मंजूर ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा ‘मुजफ्फरनगर की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी सरकार इससे सख्ती से निपटने के लिये कटिबद्ध है। इस सिलसिले में आदेश दिये जा चुके हैं।’

इस बैठक में सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने इस बारे में ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 8, 2013, 19:21

comments powered by Disqus