Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 10:07
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर में भड़के हिंसा में सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रह है कि अबतक इस हिंसा में 48 लोगों की मौत हो गई है।
जिले और इसके आसपास के इलाकों में 7 सितंबर को भड़की सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 81 लोगों के जख्मी होने की सूचना है । जख्मी हुए लोगों में पांच महिलाएं और चार बच्चे भी हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था । वरिष्ठ डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाए गए ज्यादातर लोगों को अब या तो छुट्टी दे दी गयी है या उन्हें मेरठ के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है ।
इस बीच, शहर के तीन हिस्सों यानी कोतवाली, सिविल लाइंस और नई मंडी इलाके में मंगलवार दोपहर 3:30 से शाम के 6:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गयी । गौरतलब है कि शनिवार को भड़की साम्प्रदायिक हिंसा के बाद शहर के तीन थाना क्षेत्रों कोतवाली, सिविल लाइंस और नई मंडी में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था।
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 10:07