Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 00:03

मुजफ्फरनगर : दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर जिले में आज गोलीबारी की एक घटना को छोड़कर हालात कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को क्षेत्र का दौरा करेंगे। जिले के फुघना इलाके में आज गोली लगने से दो लोग घायल हो गये।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अरुण कुमार ने लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि फुगाना और लोई गांव के बीच एक खेत में काम कर रहे दो लोगों को गोली मार दी गई। उन्होंने कहा, ‘मौके से कुछ कारतूस बरामद किए गए। पुलिस मामले को देख रही है। इस घटना से इलाके में कुछ तनाव फैल गया लेकिन जिले में हालात सामान्य हैं।’ जिले के सिखेरा गांव में भड़काउ संदेश भेजने के आरोप में आज दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कुछ दंगा पीड़ितों की शिकायत पर बहावडी गांव में एक खाप पंचायत प्रमुख के बेटे समेत चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल मुजफ्फरनगर पहुंचेंगें और सभी बंदोबस्त कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर दंगे की जांच के लिये एक फोरेंसिक टीम भेजी गयी है। इसके अलावा विशेष जांच दल भी गठित किया गया है।
एडीजी ने कहा कि मुजफ्फरनगर में 66 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं और शामली में 25 मामले दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग कथित रूप से दंगा भड़काने के लिये बांटी गयी सीडी की जांच कर रहे हैं, जिसके खिलाफ सुबूत मिलेंगे, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।’’ कुमार ने बताया कि शिविरों में करीब 4,000 लोग रह रहे हैं।
दो लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और कानून के तहत छह और लोगों पर जल्दी मामला दर्ज किया जाएगा। कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर के प्रभावित क्षेत्रों सिविल लाइंस, कोतवाली तथा नयी मंडी इलाकों में आज भी कर्फ्यू में सुबह सात से शाम सात बजे तक ढील दी गयी। इस दौरान स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। फिलहाल सेना तैनात है। हिंसा की घटनाओं में अब तक 47 लोगों की जान जा चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 14, 2013, 21:20