Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 21:12
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस अभिरक्षा में फैजाबाद जिला कचहरी सीरियल ब्लास्ट के आरोपी खालिद मुजाहिद की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की प्रतिबद्धता जताते हुए उसके परिवार को छह लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है। सरकारी प्रवक्ता ने इस बात की आज यहां घोषणा की।
प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि परिवार की मांग पर प्रदेश सरकार ने मुजाहिद की मौत के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। इस मामले की फैजाबाद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से भी जांच करायी जा रही है, साथ ही मुख्यमंत्री के आदेश पर गृह सचिव राकेश और अपर पुलिस महानिदेशक पावर कारपोरेशन जावेद अख्तर भी मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि खालिद के विरुद्ध मुकदमा वापस लेने के सरकार के निर्णय की अदालत में ठीक से पैरवी नहीं करने के कारण अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) को उनके पद से हटा दिया गया है और सरकार ने पुन: मामले की सुनवाई के लिए अपील दायर की है।
उल्लेखनीय है कि फैजाबाद जिला कचहरी सीरियल ब्लास्ट के आरोपी खालिद मुजाहिद की फैजाबाद की एक अदालत में पेशी के बाद वापस लखनऊ जेल लाते समय पुलिस अभिरक्षा में 18 मई को बाराबंकी में बीमार पड़ने के बाद मौत हो गई थी। इस संबंध में अभिरक्षा में तैनात सभी नौ सुरक्षाकर्मी पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 26, 2013, 21:12