Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 14:12

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: मुंबई में जेल से रिहा होने के बाद कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी ने कहा है कि जेल से रिहाई के बाद मेरा संघर्ष और तेज होगा। उन्होंने रिहा होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि मुझपर देशद्रोह का आरोप क्यों लगाया गया। मैने ऐसा क्या गुनाह किया।
असीम ने कहा कि कार्टूनिस्ट के तौर पर मैं कार्टून बनाता हूं और मेरा मकसद सिर्फ कार्टून बनाना था और देशप्रेम के लिए मैने कार्टून बनाया था। असीम ने कहा कि देश में अभिव्यक्ति को व्यक्त करने की आजादी है जिसे मैंने कार्टून बनाकर व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की यह लड़ाई जारी रहेगी।
गौरतलब है कि अन्ना समर्थक और इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुड़े 25 वर्षीय असीम को `आपत्तिजनक` कार्टून बनाने के आरोप में आईपीसी की धारा 124A (राजद्रोह), इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी ऐक्ट के तहत शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। बाद में एक याचिका के बाद उन्हें बेल मिली और वह मंगलवार को रिहा हुए। इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार की काफी करकिरी हुई है।
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 13:49