Last Updated: Monday, October 29, 2012, 19:20

तिरुवनंतपुरम : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर की मनमोहन सिंह सरकार में दो वर्ष बाद वापसी हुई है। मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के अगले दिन अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे थरूर ने सोमवार को कहा कि पूर्व में बिना गलती के उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया गया था।
थरूर ने अपने सैकड़ों समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद यह टिप्पणी की। रविवार को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद दिल्ली से यहां पहुंचे थरूर का भव्य स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा,`मैं समझता हूं कि पुराने घाव भर गए हैं। मुझे अब एक विभाग मिला है, जिसके माध्यम से मैं देश और राज्य की भलाई के लिए काम कर सकता हूं।`
थरूर ने प्रसन्न मुद्रा में मीडिया से कहा,`अब बहुत कुछ किया जा सकता है, क्योंकि शिक्षा और प्रशिक्षण मेरे विभाग के अंतर्गत आते हैं। मैं आश्वस्त करता हूं कि मैं जितना बेहतर कर सकता हूं, करूंगा।`
केंद्रीय मंत्रिपरिषद में थरूर की वापसी ने केरल में कई लोगों को चौंका दिया। राज्य के कई कांग्रेस नेता तक कहते थे कि थरूर के केंद्रीय मंत्री बनने की कोई संभावना नहीं है।
थरूर को इससे पहले 2009 में विदेश राज्यमंत्री के रूप में केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था।
थरूर की केंद्रीय मंत्रिपरिषद में वापसी से यहां के टेक्नोपार्क में काम कर रहे युवा अत्यधिक प्रसन्न हैं। उनमें से एक ने कहा, `एक बार जब वह हमारी कम्पनी में आए थे तो उनकी बातचीत से हम बहुत आनंदित हुए थे। मुझ पर यकीन कीजिए, तभी से हम उनके प्रशंसक बन गए।` (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 19:20