'मुझे भाजपा से निकालने का प्रयास' - Zee News हिंदी

'मुझे भाजपा से निकालने का प्रयास'

 

 

बेंगलूर : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा पर उन्हें पार्टी से निकालने का प्रयास करने आरोप लगाने और उन्हें जेल भेजे जाने के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने के साथ ही प्रदेश भाजपा नेतृत्व के लिए लड़ाई तेज हो गई है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, जब से ईश्वरप्पा प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब से वह मुझे दोषी करार देने वाले बयान दे रहे हैं। वह मुख्यमंत्री के पद से मेरी विदाई भर से सतुष्ट नहीं हैं , अब वह मुझे पार्टी से बाहर निकालने का भी प्रयास कर रहे हैं। ईश्वरप्पा मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा के साथ पार्टी आलाकमान से मिलने दिल्ली गए थे और ऐसी खबरें हैं कि उन्होनें येदियुरप्पा को सत्ता में लौटने से रोकने के लिए आलाकमान के हस्तक्षेप की मांग की। उसके एक दिन बाद गुरुवार को येदियुरप्पा ने अपनी भड़ास निकाली।  (एजेंसी)

 

First Published: Thursday, December 29, 2011, 17:58

comments powered by Disqus