Last Updated: Friday, September 30, 2011, 04:00
श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिछले चार दिनों से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ गुरुवार को समाप्त हो गई. सेना ने पांच आतंकवादियों के शव बरामद किए हैं. अभियान में चार सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए.
सूत्रों के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिछले चार दिन से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ गुरुवार शाम समाप्त हो गई.
मुठभेड़ की जगह से पांच आतंकवादियों के शव मिले हैं और वहां से हथियार एवं गोलाबारूद भी बरामद हुए.
घने जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ सोमवार को शुरू हुई. इसमें सेना के एक लेफ्टिनेंट सहित दो सैनिक और पुलिसकर्मी शहीद हुए.
First Published: Friday, September 30, 2011, 09:30