Last Updated: Monday, July 1, 2013, 23:43
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के तराल इलाके में आतंकवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी और तीन अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए ।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ए जी मीर ने बताया कि सुरक्षा बलों ने यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर तराल इलाके के मिडोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद अभियान चलाया जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी।
उन्होंने बताया कि उग्रवादियों के साथ हुई गोलीबारी में तीन आतंकवादियों और एक पुलिसकर्मी मुश्ताक की मौत हो गई तथा सीआरपीएफ के दो जवान समेत तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। आईजीपी ने कहा कि जिस घर में आतंकवादियों ने शरण ले रखी थी, वह गोलीबारी में तबाह हो गया।
उन्होंने गोलीबारी में मारे गये कांस्टेबल मुश्ताक को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित समारोह में संवाददाताओं से यह बात कही । इन आतंकवादियों की पहचान शबीर अहमद भट, शाहनवाज अहमद मीर और एजाज अहमद के रूप में की गई है ।
जब मीर से पूछा गया कि क्या पिछले हफ्ते श्रीनगर में सेना के काफिले पर हुए हमले में भी ये ही आतंकवादी शामिल थे तो उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच में यह बात सामने नहीं आई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 23:22