मुठभेड़ में उल्फा के तीन विद्रोही ढेर - Zee News हिंदी

मुठभेड़ में उल्फा के तीन विद्रोही ढेर

 

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में सुरक्षा बल के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में उल्फा के तीन विद्रोही मारे गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये विद्रोही रविवार रात लगभग 10:15 बजे नमसाई इलाके के नोडिंग पुल के पास 26 मराठा लाइट इनफैंट्री रेजिमेंट के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए।

 

नमसाई के एसडीपीओ बी.गोहेन ने सोमवार सुबह बताया इन लोगों की ओर से अपहरण की एक साजिश रचे जाने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया था।

 

उन्होंने बताया कि उन लोगों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।
उनकी पहचान असम के तीनसुकिया जिले के धीरज दुवारा, शिवकुमार मारण और जनक मारण के तौर पर हुई है। उनके पास से एक नौ एमएम की पिस्तौल, एक .22 पिस्तौल और एक चीन निर्मित ग्रेनेड मिला।  (एजेंसी)

First Published: Monday, December 26, 2011, 17:25

comments powered by Disqus