मुठभेड़ में लश्कर कमांडर ढेर

मुठभेड़ में लश्कर कमांडर ढेर

श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने आज उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक मुठभेड़ में लश्करे तैयबा के कुख्यात कमांडर को मार गिराया ।

आईजी पुलिस एस एम सहाय ने कहा, ‘हंदवारा के राजवार इलाके में एक अभियान के दौरान अबू हनजुल्लाह को मार गिराया गया ।’ पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि हनजुल्लाह वर्ष 2007 से सक्रिय था और वह लश्कर के शीर्ष रैंक के कमांडरों में शामिल था । वह आम नागरिकों और सुरक्षा बलों पर कई हमलों में भी शामिल था ।

उन्होंने कहा कि 21 राष्ट्रीय राइफल के जवानों और पुलिस और सीआरपीएफ ने हनजुल्लाह के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद कल शाम राजवार इलाके में एक अभियान शुरू किया था । प्रवक्ता ने कहा कि दुदीपोरा गांव के एक घर में फंस जाने के बाद उसने गोलीबारी शुरू कर दी ।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने गोली का जवाब दिया जिसके बाद दोनों के बीच गोलीबारी हुई । अभियान को रातभर के लिये रोक दिया गया । प्रवक्ता ने कहा कि सुबह दोनों के बीच गोलीबारी में हनजुल्लाह मारा गया । (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 22:29

comments powered by Disqus