Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 07:41
श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर बुधवार रात सुरक्षाबलों ने यहां से 55 किलोमीटर दूर शोपियां में केलर क्षेत्र के शालिडोरा गांव में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।
आतंकवादियों ने गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में हिज्बुल मुजाहिदीन का शीर्ष स्वयंभू कमांडर मुनीर अहमद कलास मारा गया। सुरक्षाबल अन्य आतंकवादी की तलाश कर रहे हैं। अंतिम समाचार मिलने तक सुरक्षाबलों का अभियान जारी था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 13:12