Last Updated: Friday, February 17, 2012, 09:59
लखनऊ : लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी पड़ गयी है और वह खबरों में बने रहने के लिए नौटंकी पर उतर आई है।
स्वराज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस ने अब तक का सबसे व्यापक प्रचार अभियान छेडा है, जिसमें पूरा परिवार उतर पड़ा है, मगर पार्टी के पास मुद्दों की कमी पड़ गयी है इसीलिए वह नौटंकी पर उतर आई है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस एनआरएचएम, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में हुए घोटाले को मुद्दा बना कर उठाना चाहती थी, मगर डर था कि इसकी चर्चा होने पर केन्द्र सरकार के 2जी स्पेक्ट्रम और राष्ट्रमंडल खेलों में हुए घोटालों के उल्लेख से उस पर पलट वार होगा।
स्वराज ने चुनावी जनसभा में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा कागज का पन्ना फाड़ फेंकने की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘लगता है कि कांग्रेस पार्टी किसी ऐसी कंपनी की सेवाएं ले रही है, जो उसे यह बताती है कि कैसे नौटंकी करके रोज अखबारों के पहले पन्ने पर तस्वीर छप सकती है, लेकिन नौटंकी से तस्वीरे तो छप सकती हैं, मगर इससे वोट नहीं मिलते।’
उन्होंने कहा, ‘देश की जनता 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 122 लाइसेंसों के रद्द कर दिये जाने के निर्णय, इस प्रकरण में दूरसंचार मंत्री द्वारा कोई नुकसान नहीं होने के बयान, काला धन आदि तमाम मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं से जवाब चाहती है।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 17, 2012, 15:29