Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 12:33
मुम्बई : मुम्बई में हवाई अड्डे के नजदीक क्रेन से लाया जा रहा स्लैब निर्माणाधीन पुल से टकराकर गिर गया, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए।
शहर के आपदा नियंत्रण अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि दुर्घटना बुधवार रात 11.45 बजे हुई, जब मुम्बई हवाई अड्डे के नजदीक सहर इलेवेटेड एक्सेस रोड से लाया जा रहा 30 मीटर लम्बा स्लैब गिर गया। इसे ला रहा क्रेन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसकी चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के होली स्पिरिट और सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुल दो किलोमीटर लम्बे सहर इलेवेटेड एक्सेस रोड का हिस्सा है, जो छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 के पास से निकलता है। यह पश्चिमी एक्सप्रेस हाइवे को सीधे हवाई अड्डे से जोड़ने का महत्वपूर्ण लिंक होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 12:33