मुम्बई में `घुसपैठिया` है ठाकरे का परिवार : लालू यादव

मुम्बई में `घुसपैठिया` है ठाकरे का परिवार : लालू यादव

मुम्बई में `घुसपैठिया` है ठाकरे का परिवार : लालू यादवपटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को बाल ठाकरे, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को मूलत: बिहार का बताते हुए उन्हें महाराष्ट्र में `घुसपैठिया` करार दिया।

बिहार के लोगों को महाराष्ट्र में `घुसपैठिया` करार देने के राज के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लालू ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ठाकरे का परिवार मूलत: बिहार से आता है और अब यह महाराष्ट्र में बस गया है। वे मुम्बई में घुसपैठिये हैं, उन्हें जल्द से जल्द महाराष्ट्र छोड़ देना चाहिए।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू ने कहा कि यह देश सभी का है और हर किसी को देश के किसी भी हिस्से में जाने, रहने तथा काम करने की स्वतंत्रता है, चाहे वह मुम्बई हो, दिल्ली हो, चेन्नई हो या बेंगलुरू।

लालू ने कहा, बिहार के लोग कड़ी मेहनत कर महाराष्ट्र के निर्माण में योगदान दे रहे है। वे न तो राज्य के हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और न ही किसी तरह की समस्या पैदा कर रहे हैं। उन्हें वहां रहने का पूरा अधिकार है।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ठाकरे परिवार के सदस्यों द्वारा बिहार की अस्मिता को बार-बार चुनौती दिए जाने पर भी कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, नीतीश ठाकरे परिवार का अनुसरण करने वालों में हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 9, 2012, 18:08

comments powered by Disqus